LJP New Office: पटना में व्हीलर रोड पर स्थित कार्यालय को खाली करने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने लिए एक नया ठिकाना ढूंढ लिया है. पार्टी प्रमुख पशुपति कुमार पारस पार्टी का नया दफ्तर अपने निजी आवास में बनाने जा रहे हैं. बता दें कि बिहार भवन निर्माण विभाग ने उनके वन व्हीलर रोड वाले सरकारी बंगला को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया था. हालांकि, पार्टी ने तय समय से पहले कल सोमवार 11 नवंबर को ही कार्यालय को खाली कर दिया था.
जल्द ही तैयार होगा नया दफ्तर
बता दें कि कल 11 नवंबर की सुबह ही पशुपति कुमार पारस की पार्टी के नेताओं ने पार्टी दफ्तर के सामान को शिफ्ट किया. पार्टी दफ्तर में बने रामचंद्र पासवान स्मृति भवन के करकट को भी पशुपति पारस गुट के नेताओं ने निकलवा लिया था. 13 नवंबर तक पार्टी दफ्तर खाली करना है. उससे पहले अब पार्टी दफ्तर का नए सिरे से निर्माण कार्य पशुपति कुमार पारस के निजी बंगले कौटिल्य नगर में किया जा रहा है. जल्द ही राष्ट्रीय लोजपा का नया पार्टी दफ्तर बनकर तैयार हो जाएगा और यहीं से 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी में पशुपति कुमार पारस और उनकी पार्टी जुटेगी.
पशुपति पारस को कही से नहीं मिली राहत
बता दें कि पशुपति कुमार पारस ने कार्यालय को बचाने के लिए खूब प्रयास किया था. बिहार भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्यालय खाली करने का नोटिस आने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन यहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट ने जो, डेडलाइन भवन निर्माण ने आवंटित बंगले को खाली करने के लिए दिया था उसको हाई कोर्ट ने 13 नवंबर तक बढ़ा दिया था. इस बात की भी चर्चा थी कि कार्यालय को बचाने के लिए पशुपति पारस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. उन्हें यहां से भी कोई मदद नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: जदयू नेता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कह दी ये बड़ी बात…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें