सुशील सलाम, कांकेर। जिले में वन्य प्राणियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के बाद अब भालुओं का आतंक लोगों में दहशत फैला रहा है. बीती रात अमोड़ा गांव की एक सरकारी राशन दुकान में पांच भालुओं का झुंड घुस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके पहले भी इस दुकान में दो भालू घुसकर नुकसान पहुंचा चुके हैं.
लगातार आबादी वाले इलाकों में वन्य प्राणियों के पहुंचने से लोग दहशत में हैं. हाल के दिनों में जिले में हाथियों, भालुओं और तेंदुओं की आमद बढ़ गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वन विभाग की टीम को इन घटनाओं की जानकारी दी गई है. विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और वन्य प्राणियों के दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है.
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक