उन्नाव. एक शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दावत खाने के बाद 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. जिसके बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- खरगे जी मुझ से नाराज हैं’… गेरुआ वस्त्र को लेकर CM योगी का कांग्रेस अध्यक्ष को दिया करारा जवाब, मुख्यमंत्री ने क्यों कही ये बात?

बता दें कि पूरा मामला सफीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. जहां अबरार नाम के शख्स के घर में शादी थी. शादी कार्यक्रम में बराती और घराती पक्ष के लिए खीर का इंतजाम किया गया था. जिसे खाते ही लोगों की तबियत खराब होने लगी. जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ‘यहां ना दिखे भाजपाई, छात्राएं हैं घबराई’… CM योगी के बयान पर सपा का मुहतोड़ जवाब, नए पोस्टर के जरिए BJP को घेरा

वहीं मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल लोगों को अस्पताल में भर्ती करने का इंतजाम किया. इस दौरान कई लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. पीड़ितों का इलाज जारी है.