लखनऊ. पीसीएस ‘प्री’, आरओ और एआरओ की परीक्षा 2 दिन में कराए जाने के विरोध में छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि एक शिफ्ट में एग्जाम कराए जाएं. अब प्रदर्शन को लेकर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर ही सवाल खड़े करते हुए सपाई करार दे दिया है.
बता दें कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि छात्रों के आंदोलन के पीछे समाजवादी पार्टी के लोग शामिल हैं. इलाहाबाद का वीडियो ही देखें तो प्रदर्शन करने वाले लोग लाल गमझे में दिख रहे हैं. आंदोलन करने वालों के पास पैसा नहीं है, लेकिन उन्हीं के बीच से आंदोलन का नेतृत्व करने वाला फॉर्चूनर कैसे पा जा रहा है. ये क्या ड्रामा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘यहां ना दिखे भाजपाई, छात्राएं हैं घबराई’… CM योगी के बयान पर सपा का मुहतोड़ जवाब, नए पोस्टर के जरिए BJP को घेरा
दरअसल, परीक्षा एक शिफ्ट में कराए जाने को लेकर छात्र अड़े हुए हैं. छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया. जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादवने भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैः नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक