लखनऊ. पीसीएस ‘प्री’, आरओ और एआरओ की परीक्षा 2 दिन में कराए जाने के विरोध में छात्र लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि एक शिफ्ट में एग्जाम कराए जाएं. जिसको लेकर छात्र अड़े हुए हैं. अब इस मुद्दे पर सियासी रंग भी चढ़ गया है. अखिलेश यादव इस मामले में लगातार भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर सपा सुप्रीमो ने करारा प्रहार किया है.
बता दें कि अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, हो एक शिफ़्ट एक एग्जाम यही एकजुट युवा की मांग. ये हास्यास्पद है कि देश-प्रदेश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक हालातों को ‘एब्नार्मल’ कर देने वाले भाजपाई ‘नॉर्मलाइज़ेशन’ की बात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘यहां ना दिखे भाजपाई, छात्राएं हैं घबराई’… CM योगी के बयान पर सपा का मुहतोड़ जवाब, नए पोस्टर के जरिए BJP को घेरा
आगे उन्होंने कहा, ये युवाओं के वर्तमान के साथ भद्दा मज़ाक़ है, भविष्य की तो बात ही छोड़ दीजिए। युवक-युवती कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक