सुशील खरे, रतलाम। एमपी के रतलाम से रिश्वतखोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां SI के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते एक शख्स को रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस कार्रवाई को उज्जैन लोकायुक्त ने अंजाम दिया है.

दरअसल, नामली थाने में पदस्थ SI रायसिंह रावत ने खेत का रास्ता खुलवाने के लिए फरियादी शंभूलाल से रिश्वत मांगी थी. 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था. लेकिन फरियादी ने लोकायुक्त उज्जैन से शिकायत कर दी. लोकायुक्त ने ट्रैप कर एसआई को रिश्वत लेने बुलाया था. लेकिन उसने अपने परिचित दिलीप प्रजापति को भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सहायक आबकारी अधिकारी को साढ़े 3 लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़ा, इस एवज में ठेकेदार से मांगी थी घूस

जैसे ही फरियादी ने रतलाम मेडिकल कॉलेज के सामने दिलीप को 15 हजार दिया तो वैसे ही लोकायुक्त ने उसे धर दबोचा. इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूतों के आधार पर SI और उसके साथी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मंत्री उदय प्रताप सिंह जी ये कैसा विकास है? न तो सड़क और न ही कोई सुनवाई, चारपाई पर ‘सिस्टम’, खोखले हैं सारे दावे

बता दें कि रिश्वतखोरी का यह पहला ऐसा मामला है, जब रिश्वतखोर अधिकारी ने खुद न जाते हुए अपने साथी को रिश्वत लेने भेज दिया. लेकिन पुलिस ने दोनों पर ही बराबरी से कार्रवाई की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m