Bihar News: लोजपा (रामविलास) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने आज मंगलवार (12 नवंबर) को तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन भरने के बाद समर्थकों के बीच एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें. गौरतलब है कि राकेश रौशन ने हाल ही में लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया था और अपनी राजनीति तिरहुत के विकास लिए करने की घोषणा की थी.
28,000 मतदाताओं का मिला समर्थन
राकेश रोशन को 28,000 स्नातक मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया है, जिस कारण अब ये उपचुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. नामांकन के बाद राकेश रौशन ने कहा कि, ‘गठबंधन की राजीनीति के कारण यह संभव नहीं था कि वह चुनाव यहां से लड़ कर अपने लोगों की मदद कर पाएं. इस वजह से उन्होंने लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया और चुनाव में उतरने का निर्णय लिया.’
राकेश रौशन समर्थकों का कहना है कि, ‘राकेश रौशन तिरहुत स्नातक क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद बनकर उभरे हैं और उनके नेतृत्व से क्षेत्र को नई दिशा मिल सकती है.’ इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा भी उठ रहा है.
तेजस्वी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
राकेश रौशन ने कहा कि, ‘उनका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और शिक्षित वर्ग की आवाज को एक सशक्त राजनीतिक मंच देना है. मैं समाज के हर वर्ग का सहयोग चाहता हूं, ताकि हम एक साथ प्रगति की दिशा में कदम बढ़ा सकें.’ बता दें कि राकेश रौशन बिहार के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. 2020 विधानसभा में उन्होंने राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस समय उन्हें 25,000 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस न समझती है न सुधरती है’, जमीयत उलेमा के फतवे पर भड़के BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात
5 दिसंबर को चुनाव के लिए होगा वोटिंग
बता दें कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के MLC उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत आज से हो गई है. इस उप चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर रखी गई है. वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर और 21 नवंबर नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. जबकि वोटिंग की तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सीट पर उपचुनाव का कारण जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद निर्वाचित होना और उनके एमएलसी पद से इस्तीफा देना है.
ये भी पढ़ें- राजद सांसद ने तेजस्वी यादव को दिया दरभंगा AIIMS का श्रेय, केंद्र सरकार के सामने रखी ये मांग
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें