हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई थी। जहां करीब 50 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कलेक्टर ने बिल्डिंग के अंदर फायर एस्टिमेटर को लेकर जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की खामी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार की रात विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित शगुन आर्केड की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई थी। बिल्डिंग में लगभग 50 से ज्यादा लोग फंसे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर, निगम आयुक्त भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें: BREAKING: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे, रेस्क्यू जारी

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बिल्डिंग के अंदर फायर एस्टिमेटर को लेकर जांच की जाएगी। किसी भी प्रकार की खामी पाई जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने मौके पर ही एक बड़ी क्रेन से रेस्क्यू ट्रायल किया। मौके पर मौजूद नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया कि इस तरह की आग लगने की घटनाओं में रिस्क करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होना चाहिए। जिसको लेकर एक ट्रायल भी तुरंत ही किया गया है। आने वाले समय में जल्द इंदौर नगर निगम एक हाईटेक फायर ब्रिगेड मशीन खरीदेगा। जिससे लोगों को ऊंची बिल्डिंग में फंसे होने के बाद रेस्क्यू किया जा सके।

ये भी पढ़ें: इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी

देर रात टेंट हाउस में लगी आग

इधर, मंगलवार को देर रात एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर की चार नंबर गली में एक टेंट हाउस के गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान आठ टैंकर और तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। एमआईजी थाना प्रभारी सीबी सिंह के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या पटाखों की वजह से लगी हो सकती है। इस घटना में लाखों रुपए का टेंट का सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

टेंट हाउस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m