Rajasthan By Election News: खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता जुट रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 86 हजार 224 मतदाता हैं।
इस चुनाव में तीन प्रमुख प्रत्याशी मैदान में हैं: बीजेपी से रेवंतराम डांगा, आरएलपी से कनिका बेनीवाल, और कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी। खास बात यह है कि केवल बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा का वोट खींवसर क्षेत्र में है। उन्होंने आज अपने गांव पालड़ी व्यासा में मतदान किया और कहा, “यह चुनाव जनता का है, और जनता ही इसे जीतेगी। खींवसर की जनता विकास के साथ है।” उन्होंने जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
कुल 268 मतदान केंद्र, 12 प्रत्याशी मैदान में
इस उपचुनाव में कुल 268 मतदान केंद्रों पर 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। मुख्य मुकाबला बीजेपी के रेवंतराम डांगा, आरएलपी की कनिका बेनीवाल और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी के बीच है।
बता दें कि 2008 से खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का दबदबा रहा है। 2023 में वे आरएलपी के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के चलते यह सीट खाली हो गई, जिससे उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
पहले 2019 में भी खींवसर में उपचुनाव हुआ था, जिसमें हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने जीत हासिल की थी। अब 2024 के उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी से प्रत्याशी हैं। पिछले चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के रेवंतराम डांगा को 2059 वोटों से हराया था।
पढ़ें ये खबरें भी
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने