विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है. सभी सियासी दल मैदान में उतरकर प्रचार करने में जुट गए हैं. जिसमें भाजपा, सपा के साथ चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी भी चुनावी अभियान को धार दे रही है. इधर बसपा ने भी अपने सभी 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. हालांकि जमीन से बसपा गायब दिख रही है.

बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन मैदान पर कोई बड़ा चेहरा चुनावी प्रचार में शामिल नहीं है. ऐसे में बसपा प्रत्याशियों को खुद ही प्रचार करना पड़ रहा है. हालांकि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल अकेले ही ‘हाथी’ को उपचुनाव में धकेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव में भाजपा की लाइन पर विपक्ष चल रहा चाल!

महाराष्ट्र और झारखंड जरूरी, यूपी से दूरी

बसपा के स्टार प्रचारकों में मायावती, आकाश आनंद के साथ सतीश चंद्र मिश्र का नाम है. इन सबके बीच खास बात ये है कि मायावती महारष्ट्र और झारखंड में तो चुनावी अभियान को धार दे रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में बसपा बिल्कुल गायब ही दिख रही है. यूपी उपचुनाव में बसपा प्रत्याशियों की तरफ से लगातार स्टार प्रचारक आकाश आनंद की डिमांड की जा रही है। लेकिन बसपा की तरफ से अभी तक कोई भी बड़ा नेता उपचुनाव में प्रचार करने से दूरी बनाए रखी है।