हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों और गार्ड के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना में 3 डॉक्टर और 2 सुरक्षा गार्ड घायल हो गए है। घटना मंगलवार देर रात की है। इधर इस घटना के बाद डॉक्टरों में भारी आक्रोश है, उन्होंने अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स की कमी की वजह से हमला होने का आरोप लगा रहे है।  

READ MORE: प्राचीन मंदिर में चोरों ने बोला धावा: दानपेटी और पुजारी के घर से लैपटॉप-मोबाइल लेकर फरार, वारदात CCTV में कैद

मारपीट की घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद डॉ. श्वेतांक ने बताया कि वे शिशु रोग विभाग में पदस्थ हैं। मंगलवार देर रात करीब 12 बजे वे चेस्ट वार्ड में बैठे थे, तभी शिशु वार्ड में भर्ती 3 साल के बच्चे शिवांश के परिजन दीपक और प्रदीप सोलंकी उनसे बच्चे की तबीयत को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान हमने उन्हें समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वे हिंसक हो गए। जब उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया तो वे उनसे भी विवाद करने लगे। इस दौरान उनके द्वारा अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। जब डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे मारपीट पर उतर आए। 

READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भोपाल मंडल से गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनें 20 नवंबर तक रहेंगी रद्द, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें रहेगीं जारी

डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के परिजन के साथ मौजूद महिलाओं ने भी लेडी गार्ड के साथ मारपीट की। जब उन्हें अपशब्द कहने से रोका तो दो लोगों ने बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इस दौरान अन्य डॉक्टर बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। बाद में महिला गार्ड और अन्य पुरुष गार्ड को भी उन्होंने पीटा। हंगामा बढ़ता देख जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टरों को भी बुला लिया। इस बीच एमवाय चौकी और संयोगितागंज पुलिस को भी सूचना दी गई।  

घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस के सामने सभी डॉक्टर हंगामा करते रहे। वे अटेंडर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। पुलिस ने FIR दर्ज की तब डॉक्टरों का गुस्सा शांत हुआ।  इसके बाद डॉक्टर काम पर लौटे। वहीं इस घटना के विरोध में आज जूनियर डॉक्टर्स प्रदर्शन भी करेंगे।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m