Jharkhand Election 1st Phase Voting Percentage: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हुए 5 घंटे हो चुके हैं। 43 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान हुआ है। यह आंकड़ा निर्वाचन आयोग ने जारी किया है। आयोग के अनुसार सबसे अधिक मतदान खूंटी में हुआ है। इस जिले में 34.12 फीसदी वोट डाले गए हैं। मतदान शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसके लिए 950 बूथ बनाए गए हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात की गईं हैं। इस चरण में मैदान में 683 उम्मीदवार हैं। इनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं। 43 सीटों में से 17 सामान्य हैं। 20 सीटें एसटी वर्ग की हैं। 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

किस जिले में कितना मतदान
खूंटी: 34.12 फीसदी
गुमला: 33.86 फीसदी
लोहरदगा: 33.44 फीसदी
सिमडेगा: 33.18 फीसदी
सरायकेला-खरसांवा: 32.65 फीसदी
कोडरमा: 31.10 फीसदी
गढ़वा: 30.38 फीसदी
लातेहार: 30.59 फीसदी
हजारीबाग: 29.60 फीसदी
चतरा : 29.52 फीसदी
पूर्वी सिंहभूम: 28.34 फीसदी
पलामू: 28.36 फीसदी
रामगढ़: 24.17 फीसदी
रांची: 24.75 फीसदी

20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम जारी होंगे। इस दिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम भी जारी होंगे। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।

पीएम ने की मतदान की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर झारखंडवासियों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा-झारखंड में आज पहले चरण की वोटिंग है। मेरी मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। उन्होंने पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को बहुत बधाई दी। लिखा-याद रखें-पहले मतदान-फिर जलपान। वहीं, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास, वर्तमान राज्यपाल और विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने बूथों पर मतदान किया है।