Wayanad By-election LIVE: केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Seat) पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे 27 फीसदी मतदान हो चुका है। उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच वायनाड सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मतदान केंद्रों का दौरा किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने इस दौरान लोगों से बात की। प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि वायनाड के लोग मुझे उस प्यार और स्नेह को लौटाने का अवसर देंगे जो उन्होंने मुझे दिया है। वे मुझे अपने लिए काम करने और अपना प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे।
इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन के लिए भावुक मैसेज कर वोट करेन की अपील की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं। इस चुनाव में, मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं। वह सिर्फ एक प्रतिनिधि से कहीं बढ़कर होंगी।
राहुल गांधी ने आगे लिखा कि- वह आपकी बहन, आपकी बेटी और आपकी वकील होंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि वह वायनाड की पूरी क्षमता को सामने लाने में मदद करेंगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बाहर आएं, वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए हम सब मिलकर एक शानदार जीत सुनिश्चित करें।
बता दें कि । वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपने राजनीति कैरियर की शुरुआत कर रही है। प्रियंका का मुकाबला भाजपा की ओर से नव्या हरिदास (Navya Haridas) और लेफ्ट गठबंधन LDF से सत्यन मोकेरी (Sathyan Mokeri) से है। हालांकि प्रियंका गांधी और बीजेपी नव्या हरिदास के बीच सीधे मुकाबले की बात कही जा रही है।
बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस सीट को छोड़कर रायबरेली सीट चुनने की वजह से हो रहे उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। राहुल ने रायबरेली और वायनाड दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीते थे।
14 लाख मतदाता करेंगे 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का सक्रिय संसदीय राजनीति में कदम रखने का सपना पूरा होगा या नहीं, इसका फैसला वायनाड के मतदाता आज उपचुनाव में करेंगे। राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने की वजह से यहां हो रहे उपचुनाव में करीब 14 लाख मतदाता 16 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। साथ ही, केरल में चेलक्कारा विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें