कुंदन कुमार, पटना. Patna Aasra Home Case: पटना के पटेल नगर स्थित आसरा गृह में खिचड़ी खाने से दो दिन से बीमार 9 बच्चियों में से 2 बच्चियों की मौत हो गई है. ये मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. घटना को लेकर समाज कल्याण विभाग को कोई जानकारी नहीं थी, जब बच्चियों की मौत के बाद खबर चली तब समाज कल्याण विभाग को इसकी सूचना मिली. उसके बाद समाज कल्याण विभाग सक्रिय हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

समाज कल्याण विभाग चलाता है आसरा गृह

आपको बता दें कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आसरा गृह चलाया जाता है, जहां पर वैसे बच्चियों को रखा जाता है. जिनका कोई और नहीं होता है. आसरा गृह चलाने वाले प्रबंधक ने इस घटना के बारे में विभाग को जानकारी नहीं दी थी. उसके बाद जब यह सूचना विभाग के अधिकारियों को मिली तो वहां हड़कंप मच गया. अब बाल संरक्षण आयोग की टीम भी वहां पहुंचकर जांच करने वाली है.

7 बच्चियों का चल रहा इलाज

फिलहाल पटना के पीएमसीएच में 7 बच्चियों का इलाज चल रहा है. खबर लिखे जाने तक उन सात बच्चियों की तबीयत ठीक है. मामला सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग पूरी घटना की जांच करने का दावा कर रहा है. साथी विभाग ने यह कहा है कि इस मामले में जो, भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: वोटिंग के दौरान तरारी में दो पक्षों के बीच मारपीट, कई लोग हुए घायल

जांच के लिए टीम का गठन

इस बड़ी घटना के बाद पटना जिला प्रशासन ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है. वहीं, एडीएम के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में एजेंसी की गड़बड़ी सामने आई है. हालांकि पटना जिलाधिकारी ने साफ तौर से कहा है कि जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: PM मोदी ने बिहार को दूसरे एम्स की सौगात दी, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें