दरभंगा AIIMS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानी 13 नवंबर 2024 को दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के राज्यपाल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद चिराग पासवान समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. एम्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

‘अच्छी चिकित्सा सुविधा होगी उपलब्ध’

कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मंच से नीतीश कुमार इस काम के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री की ओर से किया जा रहा है. दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी.

‘राज्य सरकार हर संभव करेगी सहयोग’

नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाएगा, तो समझिए और ज्यादा शहर का विस्तार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पधारे हैं, ये आज शुरू कर रहे हैं. ये सारी बात आपको बता देंगे तो समझिए कि जितना हम लोग सोचते हैं, ये उससे भी बढ़िया बनाएंगे. हमको मालूम है. जब ये खुद आ गए हैं. आप लोग हाथ उठाइए और उनका अभिनंदन करिए. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की ओर देखकर कहा कि इसके लिए जो भी राज्य सरकार को सहयोग करना है. हम लोग सहयोग करेंगे.

‘बिहार में NDA की सरकार बनेगी’

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो बिहार के लोगों के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है. आज दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास किया गया है. यह इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग रही थी. एक वो दौर भी था, जब देश भर में मात्र 2 AIIMS अस्पताल हुआ करते थे. मैं अपनी और अपनी पार्टी की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं. यह डबल इंजन सरकार की वो ताकत है, जो इतनी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर आसानी से उतारने का काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में NDA की सरकार बनेगी और यह विकास रथ इसी तरह से चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश ने फिर छुए PM मोदी के पैर, PM ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें