चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ी धूमधाम से देवउठनी दीपावली मनाई गई। इसी के तहत शहर के मध्य में स्थित सरकारी स्कूल में भी बच्चों ने शिक्षा के नाम पर एक दीपक जलाया। जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को सार्थक बताते हुए एक दीपक और शिक्षा के खिलाफ जलाकर उजाला फैलाने का प्रयास किया।
इंदौर के मध्य में स्थित शासकीय मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देव दीपावली धूमधाम और उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान बच्चों ने पूरे स्कूल परिसर को दीपक की रोशनी से जगमग कर दिया। शिक्षिका अनीता भारती ने बताया कि, स्कूल में विभिन्न जिलों के साथ ही आसपास की कई बच्चियां हॉस्टल में रहती हैं और एक हजार से अधिक बच्चियां यहां पर शिक्षा हासिल कर रही। बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए तलवार सीखने के साथ ही स्वयं की आत्मरक्षा के गुण भी सिखाए जाते हैं। वहीं देवउठनी ग्यारस पर एक दीपक शिक्षा के नाम जलाकर अशिक्षा का अंधियारा बुझाने का बेहतर प्रयास किया गया है।
इसमें संदेश दिया गया है कि शिक्षा से ही हम आगे बढ़ सकते हैं। सरकार भी बच्चियों के शिक्षा के लिए बेहतर काम कर रही है और हम सब मिलकर इसे सार्थक करने का प्रयास कर रहे हैं। कई बच्चियों ने दीपक कलेक्टर, आईपीएस अधिकारी सहित डॉक्टर और अन्य कई पदों पर पहुंचाना चाहती हैं और इसी कामना से उन्होंने यह दीपक जलाकर उसे सार्थक करने का प्रयास किया है। हम भी बच्चियों के साथ खुशी बना रहे हैं बच्चियों ने तलवारबाजी के गुण भी दिखाएं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक