चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर बने अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 5 दिनों से सिरपुर तालाब के आसपास बने निर्माणाधीन मकान के साथ ही बाउंड्री वॉल को हटाया जा रहा है। जिनमें से कुछ रहवासियों द्वारा कोर्ट से करवाई से बचने के लिए स्टे भी लेकर पहुंचे हैं।

मतदान के बीच बुधनी में बवाल: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने दे डाली ये बड़ी धमकी, पुलिस-प्रशासन के फूले हाथ-पांव

दरअसल, स्वच्छता में आठवीं बार नंबर वन आने के मापदंडों में शहर की सुंदरता का अभी पैराग्राफ रखा गया है। और इसी के चलते शहर में तमाम स्थानों पर रंगाई पुताई के साथ ही तालाबों की सजावट की जा रही है। शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित सिरपुर तालाब पर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पिकनिक स्पॉट बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन वहां पर अवैध रूप से किए गए अवैध अतिक्रमण और ग्रीन बेल्ट की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण जो की बाधक बने हुए हैं उन्हें हटाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है।

लेडी गैंगस्टर की एंट्री से फैली दहशत: घर घुसकर किया युवक का अपहरण, फिर अधमरा कर पहाड़ी पर छोड़ा  

पिछले 5 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा निर्माण दिन मकान को हटाया गया है। वहीं अवैध बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा गया है। कुछ मकान मालिक को द्वारा माननीय न्यायालय से स्टे लाया गया है। जिस पर अधिकारियों का कहना है कि आगे जो भी न्याय संगत प्रणाली होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिन कॉलोनी नजरों द्वारा इन मकान उपभोक्ताओं को बेचे गए हैं। यदि वह थाने पर शिकायत करते हैं तो उसे और भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m