Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में हो रहे सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा का नाम विवादों में आ गया. उन्होंने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा.
मीणा का आरोप था कि ईवीएम में उनका चुनाव चिह्न साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे मतदाताओं को दिक्कत हो सकती थी. इस आरोप के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे नजर आए और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया.

नरेश मीणा ने वीडियो में कहा कि समरावता पंचायत के लोगों को देवली उपखंड में जोड़ दिया गया है, जबकि उनियारा इनका निकटतम स्थान था. उन्होंने मांग की कि इन लोगों को दोबारा उनियारा उपखंड में शामिल किया जाए. मीणा का आरोप था कि एसडीएम ने उनके सामने ही अपने कर्मचारियों से 3 वोट डलवा दिए, जिससे जनता में गुस्सा फैल गया. बाद में, समरावता बूथ पर पहुंचकर मीणा ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात कही और जोर देकर मतदान में हिस्सा लेने का आग्रह किया. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें.
इसके बाद नरेश मीणा के व्यवहार पर रिटर्निंग अफसर ने एक रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी. इस रिपोर्ट में बताया गया कि ईवीएम पर सभी उम्मीदवारों के चिह्न जयपुर से प्रिंट होकर आए थे और उन्हें पहले ही दिखा दिया गया था. मॉक पोल में भी किसी उम्मीदवार ने आपत्ति नहीं जताई थी, जिससे यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग के नियमानुसार ही प्रक्रिया पूरी की गई थी.
पढ़ें ये खबरें भी
- जिंदगी का आखिरी सफरः 3 स्कूटी सवार किशोरी को ट्रैक्टर ने रौंदा, 2 की मौत, एक गंभीर घायल
- बिहार चुनाव में मिली शर्मनाक हार से उबरने में जुटी RJD ने 25 जनवरी को बुलाई बड़ी बैठक, तेजस्वी को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
- IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 338 रन का लक्ष्य, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने जड़े शतक, अर्शदीप और हर्षित ने झटके 3-3 विकेट
- CG Crime : व्यापारी से लाखों की ठगी, मेडिकल कंपनी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर लगाया चूना
- गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह एक बड़ी साजिश है’

