भूपेंद्र सिंह, रायगढ़– रायगढ़ में आज प्रदेश का छठा पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया. उद्घाटन के दिन ही 10 लोगों का पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पूरी की गई. पूर्व में जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए रायपुर जाना पड़ता था, अब इस परेशानी से जिलेवासियों को राहत मिलेगी. जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. क्षेत्रीय पासपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इसे और सरलीकरण बनाया जाएगा. इस पासपोर्ट ऑफिस में विदेश विभाग और डाक विभाग के एक-एक कर्मचारी कार्य करेंगे. इससे जिला स्तर के पासपोर्ट बनवाने में स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी.
उद्घाटन अवसर पर पूर्व विधायक केराबाई मनहर, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सीपी यादव, निदेशक डाक सेवा रायपुर एवं महेंद्र गजभिए उपस्थिति रहे. आपको बता दें कि प्रधान कार्यालय रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, राजनांदगांव में अभी केंद्र संचालित हो रहे हैं. अब रायगढ़ में भी पासपोर्ट बनाए जाएंगे. आम लोगों की परेशानी को देखते हुए मोदी सरकार ने जिल स्तर पर डाकघरों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की है.