फर्रुखाबाद. यूपी के फर्रुखाबाद पुलिस ने नकली नोट बनाने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है और मशीन को साथ 4 शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस ने 1,40,900 रुपये जाली नोट बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि इस कार्रवाई को मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने अंजाम दिया है. सूचना के आधार पर टीम ने ग्राम जाजपुर गोवा अंडरपास के छापा मारा और चारों आरोपी को धर दबोचा. टीम ने मौके से 500 के 180 नोट, 100 के 503 नोट, 200 के 3 जाली नोट और मशीन बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- थप्पड़बाज टीचर का जुल्म तो देखिए… 4 साल के मासूम पर शिक्षिका ने जमकर बरसाए थप्पड़, CCTV फुटेज का नजारा देख सब रह गए सन्न

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ के लिए सुहाग की बलिः देवर पर दिल हार बैठी भाभी, बनाने लगी शारीरिक संबंध, पति की करवाई हत्या, जानिए आशिकी में कत्ल की कहानी…

इसके अवाला एक रंगीन प्रिंटर, 377 सफेद पेज, पांच मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने सर्वेश कुमार, विपिन कुमार, यज्ञमित्र और दीपक यादव के नाम शामिल हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 240/ 2024 धारा 178,179,180,181 के तहत केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.