काशी. Dev Deepawali 2024 : यूपी के कासी में पहली बार ‘देव दीपावली’ लाइव होगी. जिसे पीएम नरेंद्र मोदी भी देखेंगे. अर्धचंद्राकार गंगा के तट पर देव आराधना के मुख्य पर्व देव दीपावली पर 15 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की अलौकिक छटा निहारने देश-विदेश से लोगों का हुजूम उमड़ेगा.

दीपों से जगमग होते घाट पर अप्रतिम और अविस्मरणीय मां गंगा की आरती पहली बार लोग वेबसाइट पर भी देख सकेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके साक्षी बनेंगे. गंगा सेवा निधि की ओर से पहली बार देव दीपावली वेबसाइट पर दिखाई जाएगी और वेबसाइट का शुभारंभ 15 नवंबर को ही होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘बिजली बिल न दें तो घर में आग लगा दो’… सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने कर्मचारियों को दिए निर्देश, VIDEO वायरल

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि यह पहली बार होगा, जब वेबसाइट के माध्यम से देश-विदेश में बैठे लोग देव दीपावली देख सकेंगे. वेबसाइट gangasevanidhi.in का शुभारंभ भी उसी दिन होगा.

इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 Budget from Central : खर्च को लेकर आज होगी बैठक, केंद्र सरकार से 2 हजार करोड़ मिलने की उम्मीद

कार्तिक मास की पूर्णिमा को यह शुभ पर्व मनाया जाता है. पौर‍ाणिक मान्‍यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने देवताओं को त्रिपुरासुर नामक राक्षस के आतंक से मुक्ति दिलाई थी. त्रिपुरासुर राक्षस का संहार होने की खुशी में देवताओं ने बैकुंठलोक में दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. इसलिए इस पर्व को देव दीपावली कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- बाज नहीं आ रहे धमकीबाजः इंडिगो के 8 फ्लाइट को बम से उड़ाने का आया मैसेज, मचा हड़कंप, अब…

यह दीपावली के ठीक 15 दिन बाद मनाई जाती है और इस दिन सबसे ज्‍यादा रौनक भगवान शिव की नगरी काशी में होती है. इसके अलावा हरिद्वार और प्रयागराज में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है.