UP BY-ELECTION: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले सभी पार्टियों को दिग्गज प्रत्याशियों को पक्ष में धुंआधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में विशाल जनसभा में हुंकार भरी और नसीम सोलंकी को भारी मतों से जिताने की अपील की.

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सीसामऊ का उपचुनाव विशेष परिस्थितियों में हो रहा है. जबरदस्ती चुनाव कराया जा रहा है. सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर विधायक इरफान सोलंकी पर कार्रवाई की. हमें उम्मीद है कि न्यायालय से विधायक को न्याय मिलेगा और वह जेल से छूटेंगे. उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी नसीम सोलंकी की रिकार्ड मतों से जीत होगी. भाजपा के लोग उपचुनाव की तारीख आने के बाद घबराए हुए हैं. चुनाव टालने का प्रयास किया. चुनाव टालने वाले हारेंगे’.

महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी हारेगी भापजा- अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा, ‘भाजपा सौ फीसदी विधानसभा उपचुनाव हारेगी. भाजपा नौ की नौ सीटे हारेगी. यूपी में उपचुनाव तो हारेगी ही साथ ही भाजपा महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव भी हारेगी. मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन जाएगी. भाजपा ने पहले अयोध्या में मिल्कीपुर चुनाव टाला, क्योंकि सर्वे में वह चुनाव हार रहे हैं. उपचुनाव 13 तारीख को होना था, लेकिन हार के डर से टालकर 20 तारीख कर दिया. भाजपा सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहा है. लोकसभा चुनाव में नौजवानों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया’.

पीडीए भाजपा की निगेटिव राजनीति को हराकर…

अखिलेश यादव ने कहा, ‘नौजवान इस युवा विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगा. नौजवान उपचुनाव में तो भाजपा को हराएगा ही 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार हटाने का काम करेगा. भाजपा सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था बर्बाद कर दी है. जो दंगे हो रहे है उसकी दोषी और जिम्मेदार भाजपा है. दंगा भाजपाइयों ने कराया. पीडीए भाजपा की निगेटिव राजनीति को हराकर पाजिटिव और प्रोगेसिव पालिटिक्स को आगे बढ़ा रहा है’.

सपा प्रमुख ने अधिकारियों को दी धमकी?

सपा प्रमुख ने कहा, ‘यह उपचुनाव जनता का चुनाव बन गया है. सरकार चाहे जितनी ताकत लगाए, इस चुनाव में जनता भाजपा को हराकर भेजगी. भाजपा ने बहुत अन्याय किया है. इरफान सोलंकी को झूठे मुकदमे में जेल भेजा. मैं विधायक से मिलने कानपुर जेल गया तो उन्हें जेल से हटाकर महराजगंज भेज दिया. लेकिन याद रहे सरकार बदलेगी तो अधिकारियों ने जैसा व्यवहार किया, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार होगा. हम लोग कोई भी अन्याय नहीं भूलेंगे’.

नकारात्मक लोग ही दे सकते हैं बंटोगे तो कटोगे का नारा

अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था का बर्बाद कर दिया है. महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार में न्याय न मिलने के कारण मजबूर होकर महिलाएं मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर रही हैं. मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की इतनी घटनाएं पहले कभी नहीं हुई थी. भाजपा के मुख्यमंत्री ने इतिहास का सबसे खराब अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक नारा दिया है. बंटोगे तो कटोगे का नारा नकारात्मक लोग ही दे सकते हैं’.

बीजेपी के लोग अंग्रेजों के वचनवंशी और विचारवंशी को बढ़ा रहे आगे

उन्होंने कहा, ‘यह नारा अंग्रेजों की फूट डालो, राज करो की नीति से सीखकर दिया है. अंग्रेज तो चले गए, लेकिन उनके वचनवंशी और विचारवंशी उनके विचार को आगे बढ़ा रहे हैं. व्यक्ति विचार से बड़ा बनता है, लेकिन कुछ लोग वस्त्र बदलकर खुद का बड़ा मानने लगते हैं. लोग विचार और वचन से संत बनते है न कि वस्त्र बदलने से. समाजवादी लोग न डरेंगे, न झुकेंगे, अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे. हम लोग बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और देश के लोकतंत्र का बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. संविधान हमारी ढाल है, सुरक्षा है, सबका रक्षा कवच है, और संजीवनी है’.