Rajasthan by Election: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा, और देवली-उनियारा पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। इन सात सीटों पर 19 लाख 37 हजार से अधिक मतदाताओं ने कुल 69 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया। बता दें कि 23 नवंबर को इसका परिणाम आएगा।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान सभी क्षेत्रों में मतदान का रुझान अंतिम समय में बढ़ा। शाम 5 बजे तक कुल 64.82% मतदान दर्ज किया गया, हालांकि अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं। रामगढ़ क्षेत्र में सबसे ज्यादा 71.45% मतदान हुआ, जबकि अन्य क्षेत्रों में खींवसर 71.04%, चौरासी 68.55%, सलूंबर 64.19%, झुंझुनूं 61.8%, देवली-उनियारा 60.61% और दौसा में 55.63% मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सभी क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
इस उपचुनाव में कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाव है, जबकि क्षेत्रीय दलों जैसे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और भारत आदिवासी पार्टी के लिए अपनी सियासी पहचान बचाने की चुनौती है। भाजपा के लिए भी यह चुनाव एक कठिन परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि भजनलाल सरकार के 10 महीने पूरे होने पर यह उपचुनाव लिटमस टेस्ट की तरह है। इन सात सीटों में से भाजपा के पास केवल एक सीट थी, और प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं अभियान की कमान संभाली।
इस चुनाव में कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट के बीच सियासी रस्साकशी ने इसे हॉट सीट बना दिया है। बीजेपी से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगन मोहन मीणा और कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले दीनदयाल बैरवा उम्मीदवार हैं। खींवसर सीट पर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल मैदान में हैं। आदिवासी बेल्ट की चौरासी सीट पर भारत आदिवासी पार्टी को अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती है।
पढ़ें ये खबरें भी
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत