चंडीगढ़। कुल्हड़ पिज्जा कपल को आखिरकार सुरक्षा मिल गई है। सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के नाम से काफी मशहूर है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके वायरल वीडियो के निहंग सिंह द्वारा की गई आपत्ति को लेकर उनकी चर्चा सोशल मीडिया में बनी हुई थी। अब इस पूरे मामले को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सुरक्षा दे दी है।
कपल ने निहंग सिंह के द्वारा विरोध करने के बाद सुरक्षा की मांग की एक याचिका दायर की थी, जिस पर एसीपी जालंधर ने हाईकोर्ट में जवाब दायर कर दिया है।
एसीपी ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट को बताया गया कि इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट पर पेट्रोलिंग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है।

यह है मामला
कुछ दिन पहले निहंग सिंहों ने कपल के वीडियो पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि अभी भी सहज अरोड़ा पगड़ी पहनकर पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने मांग की थी कि सहज अरोड़ा अपनी पगड़ी वापस करें और इंटरनेट मीडिया पर उनकी जो भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट करें। निहंग सिंहों ने थाना डिवीजन नंबर- 4 की पुलिस के पास शिकायत भी की थी। इसके विरोध में रेस्टोरेंट के सामने भी जमकर प्रदर्शन किया गया था और इसके बाद ही कपल ने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
- बड़ी खबरः मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा एसआईटी गठित करें
- ‘राष्ट्रपति जी मुझे बचा लीजिए नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा’, आदिवासी युवक ने लगाई गुहार, VIDEO जारी कर लगाए गंभीर आरोप
- मौत की पार्टी: शराब के नशे में डूबे दोस्तों के बीच मचा कोहराम, गोली चलने से युवक की मौत
- Bihar News: सासाराम में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल
- CG BREAKING: सेंट्रल जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप