चंडीगढ़। कुल्हड़ पिज्जा कपल को आखिरकार सुरक्षा मिल गई है। सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के नाम से काफी मशहूर है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके वायरल वीडियो के निहंग सिंह द्वारा की गई आपत्ति को लेकर उनकी चर्चा सोशल मीडिया में बनी हुई थी। अब इस पूरे मामले को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें सुरक्षा दे दी है।
कपल ने निहंग सिंह के द्वारा विरोध करने के बाद सुरक्षा की मांग की एक याचिका दायर की थी, जिस पर एसीपी जालंधर ने हाईकोर्ट में जवाब दायर कर दिया है।
एसीपी ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट को बताया गया कि इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट पर पेट्रोलिंग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है।

यह है मामला
कुछ दिन पहले निहंग सिंहों ने कपल के वीडियो पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि अभी भी सहज अरोड़ा पगड़ी पहनकर पत्नी के साथ वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने मांग की थी कि सहज अरोड़ा अपनी पगड़ी वापस करें और इंटरनेट मीडिया पर उनकी जो भी वीडियो हैं, उन्हें डिलीट करें। निहंग सिंहों ने थाना डिवीजन नंबर- 4 की पुलिस के पास शिकायत भी की थी। इसके विरोध में रेस्टोरेंट के सामने भी जमकर प्रदर्शन किया गया था और इसके बाद ही कपल ने खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी।
- CG Crime: झूला विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार..
- दिल्ली में जल्द ही नई स्टार्टअप पॉलिसी होगी लागू, 5 सालों में 325 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य; क्या होगा खास?
- सीएमडीसी अध्यक्ष सौरभ सिंह की प्रेस वार्ता: बैलाडिला डिपॉजिट 4 और डिपॉजिट 13 से 2026 में शुरू होगा उत्पादन, राज्य सरकार को 7 हजार करोड़ तो सीएमडीसी को मिलेगा 3 हजार करोड़ का राजस्व…
- सतना के सरभंग मुनि आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वनराज, दरमियानी रात चहलकदमी करते नजर आया टाइगर
- BMC Elections 2026 : चार घंटे में सिर्फ 17.73% मतदान, उद्धव बोले – आसानी से मिट रही स्याही तो फडणवीस ने किय पलटवार – विपक्ष अभी से बना रहा बहाने


