अयोध्या. श्रीराम की नगरी अयोध्या में 15 दिन में दीपोत्सव से लेकर परिक्रमा तक पांच रिकॉर्ड बन चुके हैं. ऐसे में कयास लगा जा रहे हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर भी रिकार्ड बन सकता है. अगर ऐसा हुआ तो छठवां रिकार्ड बहुत जल्द ही बन जाएगा. जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘बिजली बिल न दें तो घर में आग लगा दो’… सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने कर्मचारियों को दिए निर्देश, VIDEO वायरल

बता दें कि दीपोत्सव से लेकर परिक्रमा तक पांच रिकार्ड बन चुके हैं. अब छठवां रिकार्ड कार्तिक पूर्णिमा के मेले पर बनाकर अयोध्या कीर्तिमान का सिक्सर लगा सकता है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है.

इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम और बेइंतहा सितमः पहले पिटाई, फिर फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए प्रताड़ना की हैरान कर देने वाली वारदात…

अब तक बने ये रिकार्ड

पहला रिकार्ड ये बना कि 72 घंटे में 28 लाख दीप सजाए गए. दूसरा रिकार्ड एक साथ 1100 बटुकों की सरयू आरती, तीसरा रिकार्ड राम की पैड़ी समेत 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित, चौथा रिकार्ड 35 लाख श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा और पांचवां रिकार्ड 25 लाख श्रद्धालुओं के पंचकोसी परिक्रमा का अनुमान लगाया जा रहा है.