शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 नवंबर से शुरू हो रहा है। वित्त विभाग अनुपूरक बजट की तैयारी में जुट गया है। अनुमान के अनुसार सरकार का अनुपूरक बजट 10 हजार करोड़ के करीब का होगा। अधोसंरचना विकास के कामों के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि दी जा सकती है। लोक निर्माण, जल संसाधन के साथ अन्य विभागों को अतिरिक्त राशि दी जा सकती है। किसी भी नई योजना के लिए इसमें प्रावधान नहीं होगा, वाहन खरीदी के लिए भी राशि नहीं दी जाएगी।
बता दें कि 2024-25 के लिए सरकार का बजट 3.65 लाख करोड रुपए से अधिक का है। केंद्रीय करों में हिस्सा भारत सरकार से 1 लाख 14 हजार करोड़ मिलने हैं। राज्य के करो से 1 लाख करोड रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त होने का अनुमानित है।जीएसटी सहित अन्य करों के संग्रहण में अच्छी स्थिति होने के चलते सरकार की आय में वृद्धि होने की संभावना है, इन्हें देखते हुए वित्त विभाग प्रथम अनुपूरक बजट की तैयारी कर रहा है, सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे गए। 16 दिसंबर से पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र में मोहन सरकार अपना पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी।
मोहन सरकार का बड़ा फैसला: अवैध खनिज परिवहन पर नियंत्रण के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक