लखनऊ. कैंसर से 2 साल पहले जान गवाने वाले हेड कॉन्स्टेबल पर इंस्पेक्टर की ओर से FIR दर्ज कराने का मामला सामने आया है. हजरतगंज थाने के SHO विक्रम सिंह ने 9 नवंबर 2024 को हजरतगंज कोतवाली में मृत हेड कांस्टेबल प्रिय कुमार त्रिपाठी पर FIR दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि हजरातगंज थाने के मालखाने से हजारों का माल गायब होने के चलते अफसरों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए ऐसा किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2022 में कैंसर से पीड़ित हेड कांस्टेबल प्रिय कुमार त्रिपाठी की मौत हो चुकी थी. हजरतगंज कोतवाली में 2019 से लेकर दिसंबर 2022 तक प्रिय कुमार त्रिपाठी मालखाना इंचार्ज थे. उसी समय माल गायब होने की बात कही जा रही है. मालखाना इंचार्ज प्रिय कुमार त्रिपाठी की मौत के बाद माल गायब होने के चलते मालखाने को सील कर दिया गया था. थाने से माल-मुकदमाती कोर्ट ना भेजनें पर अलग-अलग समस्याएं आने लगी थी. उससे पहले भी हजरतगंज थाने में माल गबन को लेकर तत्कालीन SHO राधारमण सिंह ने मालखाना इंचार्ज अशोक यादव पर 29 मार्च 2019 को गबन को लेकर FIR दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें : महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
अशोक यादव की गिरफ्तारी के बाद दी गई थी जिम्मेदारी
गबन का आरोप लगने और FIR दर्ज होने के बाद मालखाना इंचार्ज अशोक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिसके बाद अशोक यादव के अधीनस्थ प्रिय कुमार त्रिपाठी को मालखाने की जिम्मेदारी दे दी गई थी. अब हजरतगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने IPC की धारा 409 के तहत हेड कॉन्सटेबल पर FIR दर्ज कराई है. विक्रम सिंह के मुताबिक पांच हजार रुपये और लगभग दो तीन समान गायब होना बताया गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें