कुंदन कुमार/पटना: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव की मुश्किल और बढ़ रही है. ईडी ने कल फिर इस मामले में ब्लैक मनी को इधर से उधर करने वाले दो लोगों की गिरफ्तारी की है, जो हंस और गुलाब के करीबी थे. 

पूछताछ के बाद कर लिया गिरफ्तार

दरअसल, इस मामले के ईडी ने पुणे के टायर कारोबारी देवेंद्र सिंह आनंद और बिपुल बंसल को पूछताछ के लिए पटना बुलाया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों पर आरोप है की गुलाब यादव ने इनके खाते में 8 करोड़ रुपए इधर से उधर करने के लिए दिया और ये पैसे इन लोगों ने कई खाते में भेजा. 

ईडी ने जांच में लाई तेजी

वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जांच और तेज कर दी है, अभी तक गुलाब यादव और संजीव हंस के अलावे 7 लोग इस मामले में जेल जा चुके है, अब ईडी गुलाब यादव की पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव से भी पूछताछ करेगी और इसको लेकर उन्हें नोटिस भी दिया गया है. साथ ही संजीव हंस की पत्नी मोना हंस से भी अब पूछताछ करने की बारी है. 

एक साथ करेगी पूछताछ 

सूत्र के अनुसार इसको लेकर ईडी तैयारी कर रही है, अब देखना है की इस मामले में पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी सह वर्तमान विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव से क्या-क्या सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद उनको लेकर क्या रुख अख्तियार करती है. खबर यह भी है की आईएएस अधिकारी संजीव हंस की पत्नी मोना हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव को एक साथ बैठाकर भी पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पकड़ा गया एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला, इस जिले से हुई गिरफ्तारी