Birsa Munda 150th Jayanti: अंग्रेजों के ख़िलाफ़ जनजातीय विद्रोह उलगुलान का नेतृत्व कर जंगल-जमीन की लड़ाई लड़ने वाले आदिवासी जन चेतना के लोकनायक और भगवान बिरसा मुंडा के शौर्य और बलिदान की स्मृतियां स्मारक सिक्कों के माध्यम से भी सहेजी जाएंगी.

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार आदिवासियों के भगवान और ‘धरतीबा’ के रूप में प्रसिद्ध बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 रुपये मूल्य वर्ग का स्मारक सिक्का जारी करेगी.

भारत सरकार की मुंबई टकसाल ने किया तैयार 

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर गांव में होने वाले कार्यक्रम में सिक्के का अनावरण कर सकते हैं. यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आएगा. 150 रुपये मूल्य वर्ग का यह सिक्का शुद्ध चांदी का है.

इसे भारत सरकार की मुंबई टकसाल ने तैयार किया है. सिक्के का कुल वजन 40 ग्राम और परिधि 44 मिलीमीटर की है. सिक्के के एक तरफ बिरसा मुंडा का प्रचलित चित्र है, जिसके ऊपर हिंदी में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती लिखा है.

गृह मंत्री बिरसा मुंडा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

उधर, नई दिल्ली के सराय काले खां में बांसेरा पार्क के प्रवेश द्वार पर लगी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को करेंगे. डीडीए ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी 3000 किलो वजनी 20 फीट ऊंची प्रतिमा यहां स्थापित की है.

एनएच-9 से आश्रम की ओर जाने वाले फ्लाईओवर का निर्माण हाल ही में हुआ है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में सराय काले खां फ्लाईओवर का सुंदरीकरण किया गया था. उसको और संवारा जाएगा. साथ ही नवनिर्मित फ्लाईओवर के नीचे भी सुंदरीकरण किया जाना है.

राष्ट्रीय सरना युवा संघ की बैठक 

वहीं, झारखंड में रामगढ़ जिले के अंतर्गत ग्राम गड़के मुंडा बगान में बुधवार को 15 नवंबर को भगवान बिरसा की 149 वीं जयंती सह सरना झंडा गड़ी ग्राम लोधमा में धूमधाम से मनाने को लेकर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा व राष्ट्रीय सरना युवा संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस वर्ष भी बिरसा जयंती सह सरना झंडागाड़ी पहान द्वारा विधि-विधान पूर्वक अर्चना कर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके तैयारी पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2 और गिरफ्तारी, संजीव हंस और गुलाब यादव से जुड़े हैं तार