अजय कुमार शास्त्री/बेगूसराय: बेगूसराय पहुंचे 3 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने एक बार फिर गैर विपक्षी दलों के नेताओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ बयान बाजी की है. गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कर्नाटक सरकार के काम पर हमला बोलते हुए कहा कि ये साल महिला सशक्तिकरण का साल है. आज पूरी दुनिया में जो इस्लामिक देश हैं, वहां भी बुर्का के खिलाफ कई जगह आंदोलन चल रहा है. लेकिन भारत के अंदर कट्टरपंथियों के कारण एक नई संस्कृति पैदा हुई है. जहां पहले कभी किसी इंस्टिट्यूशन में लड़कियां बुर्का नहीं पहनती थीं, हिजाब नहीं लगाती थीं, वहां अब हिजाब पहना जा रहा है.
मुस्लिम धर्म गुरुओं पर हमला
गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि धर्म गुरु मदनी जैसे लोग कह रहे हैं कि मैं 5 लाख लोगों को लेकर बक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करूंगा, सड़कों पर लोगों को जमा करूंगा. तौकीर रजा कहते हैं कि मैं दिल्ली को घेर लूंगा और ओवैसी कह रहे हैं कि मैं 15 मिनट में बता दूंगा. गिरिराज सिंह का इल्जाम है कि इन लोगों को कानून से मतलब नहीं है.
राजनेताओं पर हमला
गिरिराज सिंह ने इल्जाम लगाया कि ये वोट के सौदागरौं ने देश में आतंक जैसा माहौल पैदा कर दिया है, इसीलिए यहां भी बच्चियों को बुर्का पहनने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. यही स्थिति है भारत की. भारत में अब लोग एक सौ करोड़ हिंदुओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं. चाहे तौकीर राजा कहे दिल्ली घेर लेंगे, चाहे मदनी कह दे कि 5 लाख जमा कर देंगे. चाहे राहुल गांधी हो चाहे लाल यादव हों वोट के सौदागर उनके साथ खड़े दिखेंगे.
कर्नाटक CM पर गिरिराज का हमला
कर्नाटक के सीएम खुद भ्रष्टाचार के इल्जाम में घिरे हैं और अभी तक वह निर्लजता की सीमा पार कर गए हैं. कर्नाटक अभी पूरे देश में तुष्टिकरण की परकाष्ठा कि राजनीति कर रहा है. टेंडर में अगर मुसलमान को रिजर्वेशन दिया जाए, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. ख्याल रहे कि सरकार से मांग की गई थी कि टेंडर में मुसलमानों को 4 फीसद का रिजर्वेशन दिया जाए.
बंगाल सरकार पर जबानी हमला
केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल को लेकर एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल तो हिंसा की राजधानी बन गई है और पश्चिम बंगाल की सरकार वहां कानून अपने पॉकेट में रखती है, और एक खास समुदाय मुसलमान के लिए राज्य की सरकार काम करती है. ममता बनर्जी को लगता है कि मुस्लिम और आने वाले दिन में बंगाल बांग्लादेश के रूप में परिवर्तित करेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: चलते ऑटो में छेड़छाड़ से बचने को महिला ने लगाई छलांग, फिर हुआ कुछ ऐसा की…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक