Winter Trips: सर्दी का महीना आ गया है. ऐसे में यात्रा का मजा दोगुना हो जाता है. खासतौर पर दिसंबर के महीने में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है, जहां धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जाती है और कुछ जगहों पर बर्फबारी भी शुरू हो जाती है. कई लोग क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए इस महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी दिसंबर में अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाना बेस्ट रहेगा.

Winter Trips in India:

  • कसोल- पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक कसोल, हिमाचल प्रदेश की यह खूबसूरत जगह पार्वती नदी के तट पर स्थित है और हिमालय से घिरी हुई है. इस शहर में देखने और करने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं. यहां करने के लिए कई साहसिक गतिविधियां भी हैं, जो यात्रा को अद्भुत बना सकती हैं.
  • मनाली- हिमाचल प्रदेश की एक और जगह, जहां आपको दिसंबर के महीने में जरूर जाना चाहिए. इस शांत हिल स्टेशन की सुंदरता को दशकों से संजोया गया है. यहां घूमने लायक कई जगहें हैं. दिसंबर के महीने में लोग यहां घूमने आते हैं.
  • डलहौजी- डलहौजी भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. देवदार के जंगलों से ढकी बर्फ की परतें आश्चर्यजनक लगती हैं. दिसंबर में यहां बहुत से लोग आते हैं.
  • बिनसर- यह एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो मनमोहक नंदा देवी, त्रिशूल और पचाचूली चोटियों से घिरा हुआ है. जीरो प्वाइंट से नंदा देवी और केदारनाथ जैसी हिमालय की चोटियों का मनमोहक दृश्य बिनसर के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से एक है, आप दिसंबर के महीने में दोस्तों के साथ यहां घूमने की योजना बना सकते हैं.
  • ऋषिकेश- ऋषिकेश का नाम सुनते ही लोगों के मन में साहसिक गतिविधियां, मंदिर और घाटों का खूबसूरत नजारा याद आ जाता है. अगर आप ऐसी ही चीजों की तलाश में हैं, जहां आप किसी धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकें और रोमांच का आनंद उठा सकें, तो ऋषिकेश जैसी खूबसूरत जगह आपके लिए ही बनी है. बस ध्यान रखें, अगर आप इस महीने यहां जा रहे हैं तो सर्दियों के कपड़े अच्छे से तैयार करके लेकर जाएं, क्योंकि पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं आपका मजा किरकिरा कर सकती हैं.
  • जयपुर- भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर का निर्माण 18वीं शताब्दी में स्वाजी जय सिंह ने करवाया था. जयपुर रंगीन सड़कों, शाही महलों, राजसी मूर्तियों आदि से भरा हुआ है. आप जब भी यहां आएं तो आमेर किले की खूबसूरती जरूर देखें. जयपुर के बाहरी इलाके में अरावली पहाड़ियाँ हैं, जो चौरी घाट और भूतेश्वर नाथ तक ट्रैकिंग के अवसर प्रदान करती हैं.