मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के दौरे के दौरान भाजपा के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा और महायुति और महाअघाड़ी के गठबंधनों के बीच का अंतर स्पष्ट किया. सीएम योगी ने महायुति (भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजीत पवार गुट) को महाराष्ट्र के विकास के लिए सक्षम बताते हुए महाअघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव गुट और अन्य सहयोगी) को एक ऐसी गठबंधन के रूप में चित्रित किया जिसमें ना तो दिशा है, ना ही नीयत. उनका कहना था कि महाअघाड़ी का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है, जो देशविरोधी तत्वों को गले लगाती है और ये गठबंधन अपने आंतरिक विवादों के कारण देश की भलाई के लिए काम नहीं कर सकता.
सीएम योगी ने महाअघाड़ी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए महाअघाड़ी में छीना झपटी है. उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी के टायर गायब हो गए हैं. इतना ही नहीं योगी ने कहा कि महाअघाड़ी मुस्लिम तुष्टिकरण की राह पर चलकर देश की क्षति करना चाहता है. उन्होंने महाअघाड़ी गठबंधन को ‘महाअनाड़ी’ गठबंधन बताया.
370 का बदलाव कांग्रेस के पचाना मुश्किल- योगी
योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 के पहले पाकिस्तान के भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाओं पर कांग्रेस चुप रहती थी, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद भारत की सुरक्षा नीति में बदलाव आया है. उन्होंने कश्मीर में धारा 370 के उन्मूलन का भी जिक्र किया और कहा कि ये बदलाव कांग्रेस के लिए पचाना मुश्किल है.
बंजारा समुदाय का जिक्र
सीएम ने बंजारा समुदाय का भी उल्लेख किया और कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें मुख्यधारा में जोड़ा है और धर्मांतरण के प्रयासों से बंजारा समुदाय को बचाया है. उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत और लाडली बहना योजना जैसी कई योजनाएं लागू की हैं. इसके विपरीत महाअघाड़ी के शासनकाल में कोरोना संकट के दौरान कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे.
इनकी राजनीति बंटवारे पर आधारित- योगी
योगी ने कांग्रेस और महाअघाड़ी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी राजनीति बंटवारे पर आधारित है. उनका कहना था कि कांग्रेस और उसके सहयोगी हमेशा समाज को बांटने का काम करते रहे हैं और यही वजह है कि देश और समाज में अराजकता फैली है. उन्होंने महाराष्ट्रवासियों से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि अगर बंटेंगे तो कटेंगे, इसलिए भाजपा को अपना समर्थन दें ताकि भारत और महाराष्ट्र का विकास हो सके.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें