Jio Financial Services: शेयर बाजार में करेक्शन का दौर जारी है. 2 महीने से भी कम समय में निफ्टी में 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि सेंसेक्स में 8000 अंकों की गिरावट आ चुकी है. गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है.

दरअसल, बुधवार को कुछ कंपनियों ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे पेश किए, जो उनके लिए अच्छे रहे हैं. वहीं, एफएंडओ में हिस्सा लेने वाली कंपनियों के Shares में भी (Jio Financial Services) तेजी देखने को मिल रही है.

6.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी

गुरुवार को मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई है. आज इसके शेयर सुबह 10:45 बजे 319.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो कि उनके पिछले बंद भाव 299.40 से 6.5 फीसदी ज्यादा है. गिरावट के दौर में शेयरों में इतनी तेजी की वजह यह है कि कंपनी को फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस लिस्ट में शामिल किया गया है.

Jio Financial Services: एफएंडओ ट्रेडिंग के लिए योग्य

दरअसल, एनएसई ने कल देर शाम जानकारी दी कि वायदा एवं विकल्प अनुबंधों की ट्रेडिंग के लिए 45 शेयरों को शामिल किया गया है, जिनमें 29 नवंबर से ट्रेडिंग शुरू होगी. इनमें अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, पेटीएम, जोमैटो, सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं.

एक साल में 41 फीसदी रिटर्न

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 21 अगस्त 2023 को शेयर बाजार में प्रवेश किया था.

पिछले एक महीने के दौरान इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि 6 महीने में इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि, एक साल की अवधि में इसने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस अवधि में इसने 41 फीसदी का मुनाफा दिया है.

Jio Financial Services: बढ़त की प्रबल संभावना

रिलायंस समूह की इस कंपनी की बाजार पूंजी 2.01 लाख करोड़ रुपये है. इसने अपना 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 394.70 रुपये बनाया है, जबकि 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 215.05 रुपये रहा है. इसके शेयर का लाभ-आय (पी/ई) अनुपात 125.35 है.

आपको बता दें कि निवेशक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. क्योंकि यह अगले साल मार्च में निफ्टी में शामिल होने वाले प्रमुख दावेदारों में से एक है.

साथ ही कंपनी फरवरी 2025 में अपनी दूसरी छमाही के नतीजे घोषित कर सकती है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में इसके शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी.