निशांत राजपूत, सिवनी। बीते कुछ वक्त से मध्य प्रदेश में सुसाइड करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ये हो गए हैं की अब हर दिन एक नया मामला सामने आ रहा है। एक बार फिर एमपी के सिवनी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन इस बार थोड़ी सी होशियारी ने एक युवक की जान बचा ली।

आठवीं कक्षा की 15 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: हाथ-पैर बांधकर दो नाबालिगों ने वारदात को दिया अंजाम, वीडियो भी बनाया, दोनों आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, सिवनी जिले के छपारा में आज सुबह एक युवक ने आत्महत्या करने के इरादे से वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन उसके इस प्रयास को वहां से गुजर रहे पुलिस आरक्षक ने सफल नहीं होने दिया। आरक्षक गजेंद्र वर्मा की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी वह पास में ही मौजूद थाना पहुंच कर रेस्क्यू किट लेकर युवक को बचाने नदी पर पहुंच गए। युवक नदी में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा था, तभी वहां मौजूद तैराक अंकित वंशकार नाम का युवक भी युवक को बचाने पहुंच गया।

बंदूक की नोक पर ‘Pizza’ लेने पहुंचे दो युवक, मना करने पर की फायरिंग, CCTV में कैद

जिसके बाद पुलिस आरक्षक ने नदी में ट्यूब फेंक कर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की जान बचा ली। वहीं पुलिस के द्वारा युवक को स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां युवक का इलाज जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m