Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे/UBT) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने अपनी राजनीति और भविष्य में BJP के साथ जाने की संभावनाओं पर अपना रुख स्पष्ट किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ क्यों जाऊँगा? वे मेरी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं, मेरे बेटे को बदनाम कर रहे हैं. वे मुझे नकली संतान कहते हैं, तो क्या मोदी नकली संतान के साथ हाथ मिलाएंगे? इन लोगों ने मेरी माता-पिता का अपमान किया है. मैं भगवान ने मोदी को भेजा है.

दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा का पहला चरण पूरा, अब BJP बना रही परिवर्तन यात्रा की योजना

पहले  BJP ने मेरा साथ छोड़ा

उद्धव ठाकरे ने कहा “मैं एक ही जगह पर हूं. मैं कहीं नहीं गया. BJP ने 2014 में मेरा साथ पहले छोड़ा था. उस वक्त भी मैं हिंदू था, उन्होंने 2019 में मुझे फंसाया. वह कहीं भी जा सकते हैं, मैं नहीं जा सकता. मैं वहीं पर हूं. उन्होंने मुझे फंसाया, इसलिए मैंने उनको छोड़ दिया,”

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को वोट जिहाद का आरोप लगाने पर कहा कि बीजेपी वाले खुद सत्ता जिहाद करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका काम शक्ति जिहाद है और कुर्सी जिहाद है. आज जो कुछ भी वे हैं, वह मेरे पिता जी की देन है. “अगर BJP के धोखे के बाद मैं CM बना तो मुझे गद्दारी करके क्यों हटवाया. मेरे पिता जी ने इन्हें सब कुछ दिया, अगर उनका बेटा सीएम बना तो क्या दिक्कत, क्या इन्हीं के परिवार का सब कुछ बन सकता है. मेरे पिता जी का नाम लेकर वह वोट मांग रहे हैं.”

वक्फ केस में अमानतुल्लाह खान को राहत, कोर्ट का ED चार्जशीट पर संज्ञान से इनकार; दिया रिहा करने का आदेश

अमित ठाकरे को समर्थन न देने की वजह बताई

उद्धव ठाकरे ने बताया कि राज ठाकरे ने आदित्य ठाकरे की पहली बार चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन इस बार उनके बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं तो आपने ऐसा नहीं किया. “मैंने इस पर काफी सोचा कि उनकी (राज ठाकरे) राजनीतिक भूमिका क्या है. उन्होंने पिछले चुनाव में मोदी का समर्थन किया था. अब कह रहे हैं कि देवेंद्र फड़णवीस CM बनेंगे. जो महाराष्ट्र को लूट रहे हैं वह उन्हीं को CM बनाने की बात कह रहे हैं, तो भैया माफ करो… इसलिए मैं ऐसे लोगों का साथ नहीं दूंगा जो महाराष्ट्र को लूट रहे हैं.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक