LIC Children Scheme: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर आज देशभर में बाल दिवस 2024 मनाया जा रहा है. अगर आप इस मौके पर अपने बच्चों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो इस मौके पर एलआईसी की बाल योजना में निवेश कर सकते हैं.
एलआईसी के पास बच्चों के लिए कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनमें निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. आइए जानते हैं एलआईसी की ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में.
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी
एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद पॉलिसी है. इसमें निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है.
इसमें निवेश करने के लिए आपके बच्चे की उम्र 90 दिन से 13 साल के बीच होनी चाहिए. आपको इस स्कीम में तब तक निवेश करना होगा जब तक बच्चा 20 साल का न हो जाए. वहीं, पॉलिसी तब मैच्योर होगी जब बच्चा 25 साल का हो जाएगा. इसमें आप 75,000 रुपये से बीमा प्लान खरीद सकते हैं.
LIC Children Scheme: एलआईसी न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान
एलआईसी की यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करके आप अपने बच्चे की शिक्षा या शादी के लिए फंड जुटा सकते हैं.
आप अपने बच्चे के 12 साल का होने तक कभी भी एलआईसी की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. निवेश किया गया पैसा बच्चे के 18, 20, 22 और 25 साल का होने पर चार बार मिलता है. 18, 20 और 22 साल की उम्र में 20-20 फीसदी रकम दी जाती है. वहीं, बच्चे के 25 साल की उम्र में 40 फीसदी रकम दी जाती है.
LIC Children Scheme: एलआईसी अमृत बाल प्लान
एलआईसी अमृत बाल प्लान बच्चों के लिए एलआईसी की एक बहुत ही लोकप्रिय पॉलिसी है. इस पॉलिसी में निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस पॉलिसी में मिलने वाला रिटर्न भी बहुत अच्छा है.
यह एक नॉन-लिंक्ड बीमा पॉलिसी है. इसमें निवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 30 दिन से 13 साल के बीच होनी चाहिए. इस योजना की परिपक्वता अवधि न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. इस पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 2,00,000 रुपये है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक