हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के भंवरकुआ इलाके में एक 21 वर्षीय युवती पूजा कनेश ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पूजा, जो इंदौर में किराए के कमरे में रहकर एक चॉकलेट फैक्ट्री में काम करती थी, पिछले कुछ समय से अपनी तबीयत को लेकर चिंतित थी। बुधवार को जब पूजा पूरे दिन अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा और उसे फंदे पर लटका पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भंवरकुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।
सुसाइड नोट में परिवार से मांगी माफी
पुलिस को पूजा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी बीमारी से बहुत परेशान थी और दवाइयां लेने के बावजूद ठीक नहीं हो पा रही थी। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि वह यह कदम मजबूरी में उठा रही है।
आत्महत्या करने युवक ने नदी में लगाई छलांग, मौत के मुंह से खींच लाया पुलिस का जवान
तीन साल पहले आई थी इंदौर
पूजा करीब तीन साल पहले इंदौर आई थी और पहले एक टेली कंपनी में काम करती थी। बाद में उसने चॉकलेट फैक्ट्री में काम शुरू किया। उसके परिवार में पिता, जो कि किसान हैं, और दो भाई-बहन हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक