बेमेतरा– राज्य सरकार ने धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी तय कर चुकी है. किसानों को धान बेचने खरीदी केंद्रों में लाइन लगाने मजबूर होना पड़ा रहा है. दिन क्या रात में भी लाइन लग रही है. महिला और बुजुर्ग भी केंद्र के चक्कर काट रहे हैं, फिर भी किसानों को खरीदी का टोकन नहीं मिल रहा. ऐसा ही एक मामला बेमेतरा तहसील के धान खरीदी केंद्र छीरहा से निकल कर सामने आई है. यहां धान बेचने के लिए महिला-पुरुष किसान को रात भर टोकन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E26moenUufs[/embedyt]

किसान समिति प्रबंधक के रवैया के कारण भटक रहे हैं. फिर भी उनको टोकन जारी नहीं किया जा रहा. कुछ किसानों ने हिम्मत करके इसका वीडियो बनाकर मीडिया कर्मियों तक प्रेषित की है. सूत्रों ने यह भी बताया कि समिति प्रबंधक किसानों से गाली गलौज पर उतारू हो रहे हैं. कुल मिलाकर छीरहा धान खरीदी केंद्र में धान बेचने के नाम पर किसान काफी परेशान है. यह जरूर एक खरीदी केंद्र का नजारा हो लेकिन प्रदेश में ऐसी कई खरीदी केंद्र है जहां पर किसान धान बेचने भटक रहे हैं. बारिश ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है.

देखिए वीडियो- किसान की पीड़ा सुनिए..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=T6PvQQXJ3us[/embedyt]