Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीते बुधवार यानी 13 नवंबर को समझौता करने गए लड़की पक्ष के साथ लड़के वालों ने मारपीट कर दी. इस घटना में लड़की के मामा और भाई दो लोग घायल हो गए. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल के नया टोला की है.

क्या है पूरा मामला?

जीरो माइल निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के 28 वर्षीय पुत्र के साथ पवन कुमार की 25 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी की इसी साल (2024) 11 मार्च को शादी हुई थी. संध्या ने बताया कि उसके पति की नौकरी रेलवे ग्रुप डी में है. मुंबई सेंट्रल में पोस्टिंग है. शादी के वक्त घर वालों ने लगभग 18 लाख दहेज के साथ सामान दिया था. 

शादी में कुल 25 लाख का खर्च हुआ था. शादी 11 दिन के बाद पता चला मेरे पति का ओडिशा की एक लड़की के साथ अफेयर है. 2019 से ही अफेयर चल रहा है. वह उसी से शादी करना चाहता था, लेकिन दहेज के लोभ में मुझसे शादी की.

महिला थाने में कर चुकी है शिकायत 

वहीं, संध्या ने कहा कि शादी के बाद इस बात के बताने पर मेरे मां-बाप ने समझाया. उसके (लड़के के) मां-बाप ने भी उस समय सपोर्ट किया. शादी के बाद मुंबई जाने के बाद वो आना नहीं चाहता था. उसको जब लगा कि हम कुछ कर लेंगे, तो केस हो जाएगा. इसके बाद वो कहने लगा कि हम ही गलत हैं. उसके अफेयर के बारे में उसके मम्मी-पापा सबको पता था. 

अब लड़का कह रहा है कि मां-बाप ने जबरदस्ती शादी कराई है. इस संबंध मे महिला थाने में शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. आरोप लगाया कि पुलिस भी मदद नहीं कर रही है. समझौता का प्रस्ताव लेकर बुधवार को लड़के के घर गए तो जानलेवा हमला कर दिया गया.

मामले की चल रही जांच 

इस मामले में बरारी थाना प्रभारी उदय शंकर कुमार ने फोन पर बताया कि बुधवार को जब लड़की का भाई और मामा सुलह का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे तो लड़के वालों की तरफ से उन पर हमला किया गया. घायल सूरज कुमार यादव ने लड़का पक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस लड़का पक्ष को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में आसरा गृह में 2 बच्चियों समेत 3 की मौत, खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत