कोचीन. लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेजी होती जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश का पांच साल बर्बाद कर दिया। राहुल ने कहा कि केंद्र में यदि उनकी सरकर बनती है तो उनकी पार्टी किसानों की समस्याओं को दूर करेगी और युवाओं को रोजगार देगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार गरीबों को न्यूनतम आय देना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम ने केवल 15 उद्योगपतियों की अधिकतम आय सुनिश्चित की है और गरीबों की परवाह नहीं की।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक झूठ बोलकर देश का पांच साल का समय नष्ट किया है। उन्होंने युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘पीएम ने अपने 15 दोस्तों को अधिकतम आय दी है। आप यदि अनिल अंबानी हैं तो गारंटी है कि आपको अधिक आय मिलेगी। हम सभी भारतीयों को न्यूनतम आय की गारंटी देने जा रहे हैं।’

राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यदि उनकी पार्टी सत्ता में चुनकर आती है तो वह महिला आरक्षण विधेयक पारित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को नेतृत्व करते हुए देखना चाहती है और केरल की महिलाएं नेतृत्व करने में सक्षम हैं। राहुल ने कहा कि कांग्रेस में और महिलाओं नेताओं की जरूरत है।