भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाने की जो घोषणा की, यह निर्णय इतिहास के पन्ने पर ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ भगवान बिरसा मुंडा ने बिहार-झारखंड से खड़े होकर के हमारे समाज का प्रबल प्रतिरोध स्थापित किया और आदिवासी अंचल से आंदोलन की जो मालिका बनी उसके कारण अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि जीते जी जो अपने संघर्षों के कारण मनुष्य भगवान का दर्जा पा गए, ऐसे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मध्य प्रदेश सरकार भी मना रही है।

नवंबर के आखिरी सप्ताह में MP में गीता महोत्सवः CM डॉ मोहन बोले- बदलते दौर में भगवान श्रीराम- कृष्ण के विभिन्न पक्षों को समाज के सामने लाने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम दो बड़े कार्यक्रम कर रहे हैं, वैसे तो सभी स्थानों पर यह कार्यक्रम करने की हमने अपेक्षा की है। लेकिन धार और शहडोल जिले में बड़े आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने आव्हान करते हुए कहा कि आइए, इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और भगवान बिरसा मुंडा के इन सारे पक्षों को सामने लाएं जिनसे हमारा स्वतंत्रता आंदोलन मजबूत हुआ, मेरी अपनी ओर से आप सब को बधाई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m