सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम के एसपी जिले का हाल जानने के लिए आम आदमी बनकर सड़कों पर उतर गए। उन्होंने आरआई के साथ सिविल ड्रेस में बुलेट पर शहर का भ्रमण किया। देर रात SP के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे भी हड़कंप मच गया। वहीं लापरवाही मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गोपनीय तरीके से शहर के औचक निरीक्षण पर निकले। बाइक पर हेलमेट पहनकर एसपी अमित कुमार और आर आई मोहन भर्रावत ने शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों, चेकिंग पॉइंट और ढाबों का भी निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्र प्रभारी और बीट प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
ढाबे पर सजी थी शराब की महफिल
एसपी के अचानक से किए गए इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। रतलाम एसपी अमित, पुलिस की सक्रियता परखने के लिए गोपनीय रूप से बाइक पर निकले। SP के इस कदम की भनक अधिकारियों को भी नहीं लगी। पुलिस अधीक्षक ने स्टेशन रोड, बाजना बस स्टैंड, सैलाना बस स्टैंड के अलावा औद्योगिक थाना क्षेत्र के ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बने ढाबों में कई लोग शराब पीते मिले। जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: संस्कारधानी हुई शर्मसार: चचेरे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, घर में अकेले होने का उठाया फायदा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक