गाजियाबाद. बागपत में लोनी से बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने एक विवादित बयान दे दिया है. जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ये बयान तब आया है जब उपचुनाव होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. नन्दकिशोर गुर्जर का कहना है कि हिंदुओ के दरगाह नहीं जानी चाहिए. मजार-दरगाह में जिहादी दफ्न हैं.

इसे भी पढ़ें- मंत्री ब्रजेश पाठक जी… खोखले हैं आपके दावेः डॉक्टर ने खोली ‘नकारा सिस्टम’ की खुली पोल, 1 सर्जन के भरोसे चल रहा जिला महिला अस्पताल, VIDEO में देखें ‘काला सच’

आगे नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा, मंदिर में आने वालों का सनातनी टेस्ट करना चाहिए. मंदिर आने वाले संदिग्ध लोगों से मंत्र बोलवाना चाहिए औऱ सनातनी टेस्ट होना चाहिए. अगर मंत्र ना बोले तो किया जाए खतना टेस्ट किया जाना चाहिए. मुस्लिम भी हिंदू देवताओं को मानते हैं. अरब में मुस्लिम मकेश्वर महादेव जलाभिषेक करते हैं और जल्द ही भारत में मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे. भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज, सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…

आगे विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा, थूक और मूत्र जिहाद को बड़ी साजिश बताया और कहा कि इस मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरुओं बोलती बंद रहती हैं.