गाजियाबाद. बागपत में लोनी से बीजेपी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने एक विवादित बयान दे दिया है. जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. ये बयान तब आया है जब उपचुनाव होने में कुछ ही दिन रह गए हैं. नन्दकिशोर गुर्जर का कहना है कि हिंदुओ के दरगाह नहीं जानी चाहिए. मजार-दरगाह में जिहादी दफ्न हैं.
आगे नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा, मंदिर में आने वालों का सनातनी टेस्ट करना चाहिए. मंदिर आने वाले संदिग्ध लोगों से मंत्र बोलवाना चाहिए औऱ सनातनी टेस्ट होना चाहिए. अगर मंत्र ना बोले तो किया जाए खतना टेस्ट किया जाना चाहिए. मुस्लिम भी हिंदू देवताओं को मानते हैं. अरब में मुस्लिम मकेश्वर महादेव जलाभिषेक करते हैं और जल्द ही भारत में मौलवी भी जलाभिषेक करेंगे. भारत में सनातन धर्म बुलंद होगा.
आगे विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने कहा, थूक और मूत्र जिहाद को बड़ी साजिश बताया और कहा कि इस मुद्दे पर मुस्लिम धर्मगुरुओं बोलती बंद रहती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक