प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है. छात्रों की मांग को आयोग ने मान लिया है. अब आयोग एक दिन एक ही शिफ्ट में परीक्षा लेगा. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के हस्ताक्षेप के बाद ये फैसला लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PSC 2024 की प्री परीक्षा एक ही दिन होगी. वहीं आयोग ने RO-ARO 2023 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि पहले आयोग ने इन परीक्षाओं को दो दिन और दो शिफ्ट में करना तय किया था. अब आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए महाअघाड़ी में छीना झपटी है, ये ‘महाअनाड़ी’ गठबंध है- सीएम योगी

सीएम ने किया था हस्ताक्षेप

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन पर हस्तक्षेप करते हुए यूपी लोक सेवा आयोग को निर्देश दिया था. सीएम ने आयोग से जल्द ही छात्रों की मांगों पर फैसला लेने को कहा था. जिसके बाद यूपीपीएससी की हाई लेवल की बैठक हुई. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.

लगातार आंदोलनरत थे अभ्यर्थी

वहीं इस मामले को लेकर अभ्यर्थी लगातार पिछले कुछ दिनों से आंदोलनरत थे. छात्रों का ये विरोध दिन पर दिन बढ़ता गया. गुरुवार को ही अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान बैरियर तक तोड़ दिए. वहीं पुलिस की बर्बरता भी सामने आई थी. पुलिसकर्मियों पर अभ्यर्थियों को जबरन उठाने, घसीटने का मामला सामने आया था. वहीं दिव्यांग छात्रा से बैसाखी छीनने का भी मामला सामने आया था.