Amit Shah On Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नेताओं के बयानों की धार तेज हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निशाने पर खास तौर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं।
शाह ने परभणी जिले के जिंतूर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा नाम का विमान पहले ही 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। फिर यह विमान महाराष्ट्र चुनाव में क्रैश होगा।
21वीं बार क्रैश होगा यह विमान
शाह ने कहा कि सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के प्लेन को 20 बार लैंड कराने की कोशिश की और 20 बार प्लेन क्रैश हुआ। फिर से महाराष्ट्र में 21वीं बार लैंडिंग का प्रयास हो रहा। सोनिया जी! लिखकर रख लीजिए 21वीं बार भी राहुल नाम के प्लेन को क्रैश होना है।
सूपड़ा साफ हो रहा
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र-पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई, मराठवाड़ा सब जगह गया हूं। आपको महाराष्ट्र विधानसभा का परिणाम जानना है? मेरी बात सुनिए! 23 तारीख को महाराष्ट्र से अघाड़ी (एमवीए) का सूपड़ा साफ हो रहा है। यहां मोदी जी के नेतृत्व में महायुति की सरकार बनने वाली है।
राहुल की चौथी पीढ़ी आर्टिकल-370 को वापस नहीं ला सकती
शाह ने कहा कि अभी-अभी राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में प्रस्ताव पारित किया कि हम कश्मीर में आर्टिकल-370 को वापस लाएंगे। राहुल बाबा कान खोलकर सुनो, आप तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी उसे वापस नहीं ला सकती।
दंगाइयों की गोद में बैठे हैं उद्धव ठाकरे
उन्होंने यह भी कहा कि हम तो शिवाजी महाराज के अनुयायी हैं। ये महाविकास अघाडी वाले औरंगजेब फैन क्लब के हैं। औरंगाबाद का नाम जब संभाजी नगर करने की बात आई तो इन्होंने विरोध किया। उद्धव बाबू, आप संभाजी नगर एवं राम मंदिर का विरोध करने वाले और दंगा कराने वालों की गोद में बैठे हो।
20 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) की महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) एमवीए गठबंधन में दिलचस्प मुकाबला है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें