लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपना फैसला वापस ले लिया है. छात्रों की मांग को आयोग ने मान लिया है. अब आयोग एक दिन एक ही शिफ्ट में परीक्षा लेगा. बताया जा रहा है कि सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद ये फैसला लिया गया है. अब इस फैसले के सामने आने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- UP में चरम पर BJP सरकार की ‘तानाशाही’: छात्रों के प्रदर्शन को समर्थन देना संस्कृति IAS को पड़ा महंगा, कोचिंग सेंटर सील

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट लिखते हुए कहा, भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी मांग ही मान रही है. अभ्यर्थियों की जीत होगी. ये आज के समझदार युवा हैं, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती.

इसे भी पढ़ें- मंत्री ब्रजेश पाठक जी… खोखले हैं आपके दावेः डॉक्टर ने खोली ‘नकारा सिस्टम’ की खुली पोल, 1 सर्जन के भरोसे चल रहा जिला महिला अस्पताल, VIDEO में देखें ‘काला सच’

आगे अखिलेश यादव ने कहा, जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं. चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है. जब भाजपा जाएगी तब ‘नौकरी’ आएगी.