Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। सीरीज को शुरू होने में अभी 8 दिन का वक्त बचा है, ऐसे में पहले मैच से पहले भारतीय टीम ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भरोसा जताया है कि कोहली इस सीरीज में बल्ले से वापसी करने में कामयाब हो सकते हैं यदि वह शांत होकर खेले।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ उनके कई पूर्व प्लेयर्स के भी बयान इस टेस्ट सीरीज को लेकर लगातार सामने आ रहे हैं, जिसमें वह विराट कोहली को लेकर खूब टारगेट कर रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड होना है, लेकिन मौजूदा समय में उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा जिसके चलते सभी की नजरें कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कहा पीछे रहने वाले थे, उन्होंने कंगारुओं को उनके ही देश में उन्ही के खिलाफ कोहली के विराट प्रदर्शन की याद दिलाते हुए उन्हें हल्के में ना लेने की एक चेतावनी दे डाली है।

किंग अपने साम्राज्य में वापस आ गए हैं

रवि शास्त्री ने आईसीसी के रिव्यू शो में विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा कि मैं ऑस्ट्रेलिया को लेकर इतना कहना चाहूंगा कि किंग अपने साम्राज्य में वापस आ गए हैं। आप ऑस्ट्रेलिया में कोहली के रिकॉर्ड को देखें और जब वह बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे तो ये बात कंगारू टीम के दिमाग में भी रहने वाली है। मुझे लगता है कि इस सीरीज की शुरुआती कुछ पारियां कोहली के लिए काफी अहम रहने वाली हैं क्योंकि बल्लेबाजी के पहले आधे घंटे में उनका धैर्य बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी गति से खेलता है तो मुझे लगता है सब ठीक रहेगा।

ऑस्ट्रेलिया में खूब चलता है विराट का बल्ला

गौरतलब है कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। पूर्व कप्तान ने 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले टेस्ट दौरे में एडिलेड में शतक लगाया था। उन्होंने 2014-15 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार टेस्ट शतक लगाए। 2018 में, कोहली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में अपनी पहली सीरीज जीत दिलाई। उन्होंने सीरीज के दौरान पर्थ में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H