Raghunandan Murder Case: मुंबई के गोराई में बिहार निवासी रघुनंदन पासवान (21) की 7 टुकड़ो मे लाश मिलने की ब्लाइंड मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है। उसके हाथ पर RA लिखा था.. इसी से पुलिस क़ातिल तक पहुंच गई। R यानि रघुनन्दन व A लड़की के नाम का पहला अक्षर था।

मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहता था रघुनंदन

बता दें कि रघुनंदन बिहार की ही मुस्लिम लड़की से शादी करना चाहता था, इस बात का पता लड़की के भाई सत्तार को लगा तों उसने बिहार से किसी तरह का लालच देकर रघुनंदन को मुंबई बुलाया और उसकी हत्या करके लाश के 7 टुकड़े कर गोराई बीच पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में लड़की के भाई सत्तार, ऑटो ड्राइवर और रघुनंदन को धोखे से बुलाने वाले उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।

हाथ पर बने टैटू से हुई पहचान

युवक के हाथ पर बना आरए टैटू पहचान में मददगार साबित हुआ। टुकड़े-टुकड़े बरामद शव को लेकर भायंदर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि ऑटो से एक शव को ठिकाना लगाने के लिए कहीं ले जाया गया है। पुलिस ने जांच के क्रम में ऑटो चालक को पकड़कर पूछताछ की तो मामला सामने आया। ऑटो चालक के बयान के आधार पर पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंची। मृतक के परिजनों ने बहेड़ा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी लड़की के चार भाइयों और दो महिलाओं पर हत्या में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: पटना में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 की मौत 28 लोग घायल, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी लोग

31 अक्टूबर को हुई थी हत्या

बता दें कि रघुनंदन अपने साथी समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के खैरापुर निवासी आशीष पासवान, सुमित पासवान एवं गोलू पासवान के साथ 31 अक्टूबर को दोबारा पुणे से मुंबई गया। आरोप है कि उसके साथियों ने ही उसे लड़की के परिजनों के हवाले कर दिया। उसी दिन सात टुकड़ों में काटकर रघुनंदन की हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगा दिया गया। उसे बोरी में बंद कर फेंक दिया गया। घटना की सूचना गुरुवार को मिलते ही रघुनंदन के परिवार में कोहराम मच गया। पिता मुंबई रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- दरभंगा में सनकी बदमाश ने कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट पर की अंधाधुंध फायरिंग, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर की जमकर पिटाई