मंगलौर। उत्तराखंड के मंगलौर में बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के मेरठ से बारात हरिद्वार के रुड़की के लिए निकली थी। कार में कुल आठ लोग सवार थे, जैसे ही कार मंगलौर में पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई।  सड़क हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देवबंद तिराहे के पास हुआ है।

इसे भी पढ़ें : Dev Deepawali 2024 : देव दीपावली से जुड़ी मान्यताएं, जानिए क्यों खास है कार्तिक पूर्णिमा स्नान

गाड़ी इतनी स्पीड से चल रही थी अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार कई बार पलटी खाकर सड़क पर बिखर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोग घायल थे। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान दो और घायलों ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें :  1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

हादसे की सूचना मिलने पर बारात में आए कई लोग अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। हादसे में चार लोगों के मरने और अन्य लोगों के घायल होने की सूचना पर शादी समारोह में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।