Americans leaving USA After Donald Trump Wins: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही अमेरिका छोड़ने वाले अमेरिकन्स की रफ्तार तेजी से बढ़ी है। काफी संख्या में लोग देश छोड़कर अभी भी जाना चाह रहे हैं। दरअसल ट्रंप की जीत के एलान के कुछ ही घंटों के भीतर देश कैसे छोड़ें, जैसा सर्च टॉप पर चला गया। यहां तक कि ये आंकड़ा 1500 प्रतिशत ऊपर चला गया। ये लोग अमेरिका छोड़कर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में अस्थाई ठिकाना चाह रहे हैं।

अब्बू… आप मेरे बेस्ट हीरो थे, फिर मुझे ऐसी मौत क्यों दी? दरिंदे पिता ने मासूम बेटी को पहले टेप से बांधा फिर बैट से पीट-पीटकर तोड़ी 25 हड्डियां, दांत से काटा और जलाया भी- Sara Sharif Murder Case

द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार वीजा में मदद करने वाली वेबसाइट वीजागाइड वर्ल्ड के मुताबिक बुधवार को ट्रंप की जीत का एलान होने के साथ ही बाहर कैसे जाएं, ये सर्च करने वाले तेजी से बढ़े। यहां तक कि ये आंकड़ा 15 सौ प्रतिशत ऊपर चला गया। इमिग्रेशन से जुड़े सर्च 338 फीसदी बढ़ गए। अमेरिकी लोग यूके और यूरोपियन देशों की तरफ जाने की इरादा कर रहे हैं।

Uddhav Thackeray: BJP से फिर हाथ मिला सकते हैं उद्धव ठाकरे, कहा कुछ ऐसा कि राहुल गांधी हो गए शॉक्ड, इंडिया अलांयस में मच गई खलबली

मूविंग टू न्यूजीलैंड सबसे ज्यादा सर्च किया गया। इसी तरह से जर्मनी, नीदरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूके जैसे देश हैं। जाने की इच्छा रखने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। इसी महीने की शुरुआत में एक मीडिया हाउस ने चार हजार अमेरिकियों पर सर्वे किया, जिसमें पाया गया कि हर पांच में से एक शख्स रिलोकेशन के बारे में सोच रहा है।

‘RSS आतंकवादी संगठन है…’, कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने दिया विवादित बयान, कहा- मैं देता हूं आरएसएस के दहशतगर्द होने का सबूत

क्यों दूसरे देश जा रहे लोग

आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में बढ़ रहे अप्रवासियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। चुनाव के दौरान ट्रंप ने बड़ा वादा ये था कि वे लाखों घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर करेंगे। अब उनकी जीत होने के बाद वहां एक अलग ही ट्रेंड दिख रहा है। सरकार की कार्रवाई शुरू होने से पहले भी खुद अमेरिका के रहने वाले ही चार सालों के लिए कहीं और शरण लेने की सोच रहे हैं। अमेरिका छोड़ने वालों मेंआम लोग ही नहीं, बड़ी पर्सनैलिटीज, जैसे शैरन स्टोन और अमेरिका फेरेरा जैसे नाम भी शामिल हैं।

कहीं ये एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के प्यार की शुरुआत तो नहीं..! मेलोनी के लिए इटली के सबसे पावरफुल शख्स से उलझ गए टेस्ला के सीईओ, मिली दूर रहने की हिदायत- Elon Musk on Giorgia Meloni

लिबरल खेमा ट्रंप से परेशान

बता दें कि ट्रंप की जीत के बाद लिबरल खेमा खासा परेशान है। ट्रंप ने अपने आने से पहले ही इमिग्रेशन, क्लाइमेट और फॉरेन पॉलिसी पर कई ऐसी बातें कीं, जो लिबरल्स के लिए पचाना आसान नहीं है। महिलाओं का बड़ा तबका भी इस नेता की वापसी से परेशान है। दरअसल ट्रंप अबॉर्शन के खिलाफ हैं और ऐसे संकेत दे चुके कि वे इसे पूरी तरह से बैन कर सकते हैं।

Bangladeshi infiltration: ईडी ने बांग्लादेशी लड़कियों को लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, लड़कियों को देते थे हर माह एक लाख, रांची के रिसॉर्ट में बिहार-झारखंड-बंगाल के रईस लेते थे सर्विस

लिबरल महिलाएं बोलीं-ट्रंप को वोट देने वाले मर्दों से न शादी, न डेट और न बच्चे पैदा करेंगी

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति पद पर वापसी से कई महिलाएं खुश नहीं हैं, इसलिए इन महिलाओं ने दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट आंदोलन (अमेरिका में 4B आंदोलन) की तरह उन पुरुषों का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है जिन्होंने ट्रंप को चुनाव में वोट दिया था। अमेरिका में कई महिलाओं ने ट्रंप को व्हाइट हाउस में लाने वाले पुरुषों के खिलाफ हल्ला बोला है. इस चार B अभियान में शामिल महिलाओं ने अगले चार साल तक ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों को बायकॉट कर दिया है, यानी अगले चार साल में वे इन पुरुषों को डेट, शादी, सेक्स और बच्चे पैदा नहीं करेंगे।

फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मारी लात, देखें VIDEO- BJP Leader Kicks Man

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H